IPL 2023 में बुरी तरह रहा फ्लॉप, अब अचानक इस खिलाड़ी को बना दिया गया कप्तान

IPL 2023 में फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी को टीम का कप्तान चुना गया है. चयनकर्ताओं के इस फैसला से सभी हैरान हैं. इस खिलाड़ी का आईपीएल के इस सीजन में बेहद ही शर्मनाकर प्रदर्शन रहा था.

IPL 2023 में फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी को टीम का कप्तान चुना गया है. चयनकर्ताओं के इस फैसला से सभी हैरान हैं. इस खिलाड़ी का आईपीएल के इस सीजन में बेहद ही शर्मनाकर प्रदर्शन रहा था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL 2023 में यह खिलाड़ी बुरी तरह रहा फ्लॉप

IPL 2023 में यह खिलाड़ी बुरी तरह रहा फ्लॉप( Photo Credit : Social Media)

Duleep Trophy 2023-24 : IPL 2023 में बुरी तरह फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी को अचानक टीम की कप्तानी सौंपी दी गई है. जिसके बाद सभी हैरान रह गए हैं. बता दें कि 28 जून से दिलीप ट्रॉफी 2023-24 शुरू होने जा रही है. जिसके लिए मनदीप सिंह को नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है. IPL 2023 में उनका बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. IPL 2023 में मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने 3 मैचों में 4.67 की बेहद खराब औसत से महज 14 रन ही बना पाए. उनके इस शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद मनदीप सिंह को सेलेक्टर्स ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी दी है. चयनकर्ताओं के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है.

Advertisment

मनदीप सिंह को बनाया कप्तान, यश ढुल को नहीं मिली टीम में जगह

15 जून को गुड़गांव क्रिकेट ग्राउंड में सिलेक्शन मीटिंग हुई. इस मीटिंग में दिलीप ट्रॉफी 2023-24 के लिए नॉर्थ जोन के 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. जबकि 8 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया. नॉर्थ जोन के लिए मनदीप सिंह को कप्तान चुना गया. वहीं, 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान यश ढुल को टीम में जगह नहीं मिली. यह मीटिंग चेतन शर्मा की अध्यक्षता में हुई थी. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : विंडीज दौरे के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

दिलीप ट्रॉफी 2023-24 के लिए नॉर्थ जोन का स्क्वाड:

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शौरी, अंकित कलसी, मनदीप सिंह (कप्तान), अंकित कुमार, पुलकित नारंग, निशांत सिंधु, मनन वोहरा, जयंत यादव, बलतेज सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सिद्धार्थ कौल, आबिद मुश्ताक. 

यह भी पढ़ें: 'संन्यास के बाद जीवनभर अफसोस रह जाएगा..', WTC Final न खेलने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी

नोर्थ जोन के लिए स्टैंडबाय में रखे गए ये खिलाड़ी

मयंक डागर, मयंक मार्कंडेय, रवि चौहान, अनमोल मल्होत्रा, नेहल वाडेहरा, दिवेश पठानिया, दिविज मेहरा, कुणाल महाजन. 

सपोर्ट स्टाफ

कोच : अजय रात्रा, फिजियोथेरेपिस्ट: दीपक सूर्या, ट्रेनर: रजनीश मेहता, प्रदर्शन विश्लेषक: अमित शर्मा, मालिशिया: नरेश कुमार मोटला, प्रबंधक: ईशान ए खान.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 yash dhull Duleep Trophy Duleep Trophy 2023-24 Mandeep singh north zone Duleep Trophy 2023 north zone Duleep Trophy 2023 north zone captain Mandeep singh north zone captain
      
Advertisment