ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की चैपल-हेडली सीरीज का दूसरा मैच बारिश और गीले मैदान के कारण रद्द हो गया। मैक्लीन पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में शुरू से ही बारिश ने परेशान किया और बिना कोई गेंद फेंके अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: कोहली की टीम इंडिया के नये धुरंधर- बुमराह, जाधव, नायर , जयंत और चहल
एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक, इस मैच के रद्द होने का मतलब है कि आस्ट्रेलिया अब इस सीरीज को नहीं जीत पाएगा। पहले मैच में उसे किवी टीम से हार मिली थी। मेहमान टीम के पास इस मैच को जीत कर श्रृंखला में वापसी का मौका था, लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया।
ये भी पढ़ें: Video: भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से दी शिकस्त, टी 20 सीरीज पर जमाया कब्जा
मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दी, जो काफी देर बाद रूकी। इसके बाद अंपायरों ने कई बार मैदान का जायजा लिया और पाया कि मैदान काफी गीला है और इसी कारण खेल हो पाना असंभव है। पांच घंटे बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने भारत को सात विकेट से हराया
श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाती है तो श्रृंखला 1-1 से बराबर हो जाएगी। ऐसे में ट्रॉफी आस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी क्योंकि आखिरी बार आस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला अपने नाम की थी।
Source : IANS