आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है। इस महामुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह पहली बार टी20 विश्व कप का विजेता बनेगी।
टीमें इस प्रकार हैं-
न्यूजीलैंड इलेवन : मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS