Ind vs Aus: स्टीव स्मिथ ने मैदान पर की 'चीटिंग', जानें विराट कोहली ने क्या कहा (Video)

बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस लेने को लेकर भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर धोखे का आरोप लगाया है।

बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस लेने को लेकर भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर धोखे का आरोप लगाया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Ind vs Aus: स्टीव स्मिथ ने मैदान पर की 'चीटिंग', जानें विराट कोहली ने क्या कहा (Video)

मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली

बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस लेने को लेकर भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर धोखे का आरोप लगाया है। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कंगारू टीम के कप्तान की निंदा की और कहा, 'मैं उनके (स्टीव) खिलाफ उस शब्द को बोलना नहीं चाहता हूं, लेकिन उन्होंने किया यही (धोखा) था।'

Advertisment

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया के इस बर्ताव की शिकायत पहले ही मैच रेफरी और अंपायर से की थी। इस टेस्ट में वह पिछले तीन दिन से ऐसा ही कर रहे हैं। इसको रोका जाना चाहिए।' कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में रिव्यू लेने से पहले अक्सर अपने ड्रेसिंग रूम से इशारों-इशारों में संवाद कर रही थी। जो खेल भावना के विपरीत है।'

क्या है विवाद
बेंगलुरू टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जिसके बाद अंपायर के डिसिजन पर स्मिथ ने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लेना चाहा और ड्रेसिंग रूम से पूछा की डीआरएस लेना चाहिये या नहीं? जो खेल भावना के खिलाफ माना जाता है।

और पढ़ें: अश्विन- फिरकी का ये बादशाह रिकॉर्ड तोड़ने और नये कीर्तिमान बनाने में है माहिर

अंपायर नाइजल लोंग ने स्मिथ को यह करता देख बात की और मैदान से वापस जाने के लिए कहा। इसी दौरान कोहली भी वहां आ गए और इस बातचीत में शामिल हो गए। स्मिथ के इस व्यवहार पर कोहली काफी गुस्से में नजर आए और काफी समय तक अंपायर से बात करते रहे।

डीआरएस लेने के नियमों के मुताबिक खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम की ओर पूछकर कोई निर्णय नहीं लेना होता है। स्मिथ डेविड वॉर्नर के मामले में पहले ही एक रिव्यू गंवा चुके थे।

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (6-41) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। पुणे में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 188 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेहमान टीम अश्विन की फिरकी में फंस गई और 112 रन पर उनकी दूसरी पारी ढह गई। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 28 रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli steve-smith Cricket india vs australia DRS
Advertisment