logo-image

ईसीबी और बीसीसीआई के बीच मुलाकात, पांचवें टेस्ट को लेकर संशय

ईसीबी और बीसीसीआई के बीच मुलाकात, पांचवें टेस्ट को लेकर संशय

Updated on: 09 Sep 2021, 06:30 PM

लंदन:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एक सहायक स्टाफ के कथित रूप से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को लेकर बैठक कर रहे हैं।

बीसीसीआई के सूत्र ने आईएएनएस से कहा, ईसीबी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच बैठक हो रही है।

इससे पहले, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट और द ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा मैच अपने नाम किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.