/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/22/84-rashwin.png)
रविचंद्रन अश्विन
2016 का साल रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहतरीन साबित हुआ। अश्विन के खाते में लगातार नई नई उपलब्धियां जुड़ती जा रहीं हैं। आईसीसी के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को साल 2016 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। साथ ही अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अश्विन टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बन गये हैं।
यह भी पढ़ें- आईसीसी अवॉर्ड 2016: अश्विन बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, विराट कोहली को मिली वनडे टीम की कप्तानी
अश्विन को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। अपनी फिरकी से विरोधियों को नचाने वाले इस गेंदबाज के खाते में साल 2016 का सबसे बड़ा अवॉर्ड दर्ज हो गया है। इसी के साथ अश्विन राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गये।
इसके पहले राहुल द्रविड़ ने साल 2004 और सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किया था। अश्विन ने आईसीसी की बॉलिंग टैस्ट रैंकिंग में पहला स्थान के साथ 2016 का अंत किया है। वहीं अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज है।
VIDEO: @ashwinravi99 reflects on his @ICC Award. Up close and personal with 2016 International Cricketer of the Year https://t.co/DX7ZUcSj4Spic.twitter.com/21uDxldE01
— BCCI (@BCCI) December 22, 2016
अश्विन के प्रदर्शन पर एक नजर
अश्विन ने 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 तक के बीच 30 मैचों में कुल 78 विकेट अपने नाम किए है। इन 30 मैचों में 8 टेस्ट, 3 ओडीआई और 19 टी-20 मैचों में 16.70 की औसत से विकेट लिए हैं। इसके अलावा 394 रन जिसमें एक शतक भी शामिल है।
अश्विन ने इस साल आठ टेस्ट मैचों में 15.39 का जबर्दस्त औसत देते हुए कुल 48 विकेट हासिल किए हैं और 336 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी-20 में भी अश्विन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। अश्विन ने 19 टी-20 मैचों में 27 विकेट हासिल किए।
Source : News Nation Bureau