प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश से कहा, हार से विचलित होने की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश से कहा, हार से विचलित होने की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश से कहा, हार से विचलित होने की जरूरत नहीं

author-image
IANS
New Update
Dont get

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो 2020 के ओलंपियंस के साथ अपने आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग की जहां उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट के साथ विशेष चर्चा कि जिन्हें हाल ही में अनुशासनहीनता की वजह से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने निलंबित किया था।

Advertisment

विनेश को टोक्यो ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा था और प्रधानमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनसे बात की। मोदी ने विनेश से कहा कि वह ना सिर्फ उनकी प्रतिभा के प्रशंसक हैं बल्कि वह विनेश के परिवार द्वारा खेल में जो योगदान दिया है, उसका सम्मान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने विनेश से आत्म क्रोध और निराशा को नजरअंदाज करने के लिए कहा। मोदी ने विनेश से कहा, जीत को सर पर चढ़ने ना दो और हार को मन में बसने नहीं दो।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment