Rohit Sharma Fitness : रोहित शर्मा पास कर लेते हैं Yo Yo Test? भारतीय कोच ने दिया दिलचस्प जवाब

Rohit Sharma : रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच ने काफी मजेदार जवाब दिया. चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा...

Rohit Sharma : रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच ने काफी मजेदार जवाब दिया. चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा...

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Fitness

Rohit Sharma Fitness( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma Yo Yo Test : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर पिछले 2, 3 सालों से लगातार चर्चा हो रही है. फिटनेस के मामले में वह भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों की तुलना में वह थोड़े पिछड़े हुए जरूर दिखाई देते हैं. ऐसे में जब टीम इंडिया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार से रोहित की फिटनेस से जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब भी दिलचस्प अंदाज में दिया.

Advertisment

TOI से बातचीत के दौरान अंकित कलियार से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा यो-यो फिटनेस टेस्ट (Yo Yo Test) पास कर लेते हैं? तो कोच बोले, 'रोहित शर्मा एक फिट खिलाड़ी हैं. उनकी फिटनेस अच्छी है. वह थोड़े भारी जरूर नजर आते हैं, लेकिन वह हमेशा फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं. वह विराट कोहली की तरह ही एकदम फिट हैं. वह थोड़े वजनदार हैं, लेकिन हम उन्हें मैदान पर देखते हैं. उनकी तेजी, फूर्ति और स्पीड शानदार है. वह हमारे सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं.'

गौरतलब है कि विराट कोहली जब टीम इंडिया के कप्तान थे, तब टीम में जगह बनाने के लिए एक फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया गया था. इसे यो-यो टेस्ट नाम दिया गया. तब से लेकर अब तक समय-समय पर खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट होती रहती है.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2023 : भारतीय बल्लेबाजों का 2023 में रहा दबदबा, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड

'विराट लाए टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर'

अंकित कलियार ने आगे कहा, 'जब बात फिटनेस की होती है तो Virat Kohli सबसे बड़े उदाहरण हैं. टीम में फिटनेस कल्चर वही लेकर आए. जब टीम का टॉप प्लेयर ऐसा फिट होता है तो बाकी खिलाड़ियों के एक उदाहरण बन जाता है. जब तक वह कप्तान थे तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि टीम के सभी खिलाड़ी फिट रहे. टीम में चयन के लिए उनका टॉप पैमाना फिटनेस ही था. भारत के सभी खिलाड़ी आज इतने फिट हैं, उसका सबसे बड़ा कारण विराट कोहली ही हैं.'

Team India Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi team india coach rohit sharma fitness Rohit Sharma Yo Yo Test Yo Yo Test Ankit Kaliyar Team India strength and conditioning coach
      
Advertisment