logo-image

कुलदीप की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना मेरा लक्ष्य था : मैक्सवेल

कुलदीप की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना मेरा लक्ष्य था : मैक्सवेल

Updated on: 18 Apr 2022, 03:30 PM

मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि उन्होंने 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव का मुकाबला करने के लिए एक बहुत ही अलग रणनीति अपनाई। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने स्पिनर की गेंद को बाउंड्री की ओर मारने का लक्ष्य रखा था, जिसमें वे सफल रहे।

मैक्सवेल ने 34 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 66 रन की पारी खेली, जिस कारण आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।

मैक्सवेल ने कुलदीप यादव के एक ओवर में 23 रन जुटाए।

मैक्सवेल ने कहा, मैंने कुलदीप के ओवर में बड़े शार्ट लगाए, जिसमें हम सफल भी हुए। गेंद फेंकने से पहले मैंने उसे ब्राउंड्री के बाहर पहुंचाने का फैसला लिया था।

हालांकि, बाद में उन्होंने मुझे अपनी ही गेंद पर आउट किया, जिसमें मैं उनकी गेंद पर ललित यादव को कैच थमा बैठा।

मैक्सवेल ने कहा कि मेरे आउट होने के बाद जिस तरह से दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, उससे वह वास्तव में खुश हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.