दिनेश कार्तिक का राजकोट में जलवा, पहला T20 अर्धशतक बनाकर तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड 

कार्तिक ने अपने उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ 65 रनों की साझेदारी की. दोनों ने अपने 5.3 ओवरों में काफी मूल्यवान रन जोड़े. भारत ने पहले 10 ओवरों में 56 रन बनाए.

कार्तिक ने अपने उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ 65 रनों की साझेदारी की. दोनों ने अपने 5.3 ओवरों में काफी मूल्यवान रन जोड़े. भारत ने पहले 10 ओवरों में 56 रन बनाए.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik ( Photo Credit : ESPN)

Dinesh Karthik breaks record MS Dhoni : दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए. 37 वर्षीय कार्तिक ने अपने 36 वें टी 20 मैच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक लगाया, जो कि टी20 में भारत की शुरुआत करने के 16 साल बाद यह अर्धशतक लगाया. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रही 5 मैचों की श्रृंखला के चौथे टी 20 में अंतिम ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर जमकर हमला किया और केवल 27 गेंदों में 55 रन ठोक डाले. कार्तिक (Karthik) ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2 छक्के और 9 चौके लगाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राजकोट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

कार्तिक ने अपने उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ 65 रनों की साझेदारी की. दोनों ने अपने 5.3 ओवरों में काफी मूल्यवान रन जोड़े. भारत ने पहले 10 ओवरों में 56 रन बनाए और आखिरी 10 ओवरों में 113 रन जोड़े क्योंकि कार्तिक और हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कार्तिक ने ड्वेन प्रीटोरियस के खिलाफ भारतीय पारी के अंतिम ओवर में शानदार छक्का लगाकर अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया. दरअसल, कार्तिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज को निशाने पर लिया. कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रन बनाए और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 साल की उम्र में अपना दूसरा टी20ई अर्धशतक लगाया था जिसे कार्तिक ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

rajkot dinesh-karthik India vs South Africa T20 Series ms dhoni record break T20 international cricket india vs south africa 4th t20 match karthik break record dhoni dinesh karthik 55 runs दिनेश कार्तिक अर्धशतक कार्तिक ने तोड़ा रिकॉर्ड एमएस धोनी का रिकॉर्
      
Advertisment