बेंगलुरू टेस्ट से बाहर हुए साहा, कार्तिक को मिला मौका

साहा को 25 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।

साहा को 25 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बेंगलुरू टेस्ट से बाहर हुए साहा, कार्तिक को मिला मौका

रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को मिला मौक़ा

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हाथ के अंगूठे में लगी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव अमिताभ चौधरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। साहा के स्थान पर दिनेश कार्तिक को इस टेस्ट के लिए विकेटकीपर चुना गया है। यह अफगानिस्तान का पदार्पण टेस्ट होगा।

साहा को 25 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। साहा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।

साहा को अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था। भारतीय टीम की मेडिकल टीम इस चोट के बाद लगातार साहा पर नजर बनाए हुए थी और शनिवार को उसने फैसला किया कि इंग्लैंड के साथ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले साहा को पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए आराम दिया जाना जरूरी है।

मेडिकल टीम का कहना है कि साहा को पूरी तरह ठीक होने में पांच से छह सप्ताह लगेंगे।

और पढ़ें- IPL सट्टेबाजी मामला: अरबाज़ खान ने कबूली सट्टेबाजी की बात

Source : IANS

INDIA Wriddhiman Saha afghanistan India vs Afghanistan dinesh-karthik ind vs afg test match
Advertisment