श्रीलंका क्रिकेट क्लब के प्रमुख चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने दिनेश चांडीमल को क्लब क्रिकेट में जाकर खेलने का सुझाव दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 5-0 से मिली हार के बाद जयसूर्या का यह बयान आया है।
चांडीमल को खराब प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले दो एकदिवसीय मैचों के लिए श्रीलंका की अंतिम-11 टीम में शामिल नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें: अश्विन दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
जयसूर्या ने कहा, 'चांडीमल को क्रिकेट क्लब वापस जाना चाहिए। उन्हें अपने प्रदर्शन पर काम करना चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं है कि वह इस तरह खराब फार्म से जूझ रहे हैं। उन्हें मानसिक रूप से स्वयं को काफी मजबूत करना होगा।'
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान को हरा कर भारत ने ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी ने दी बधाई
Source : IANS