बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने यहां जारी परिबास ओपन के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
दिमित्रोव ने हुरकाज से पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद हरा दिया। इससे पहले उन्होंने शीर्ष सीड रूस के डेनिल मेदवेदव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
23वीं सीड दिमित्रोव, हुरकाज को दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-4, 7-6(2) से हराकर अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 के सेमीफाइनल में पहुंचे।
इस जीत के साथ ही दिमित्रोव ने 1000 मास्टर्स में अपनी 100वीं जीत दर्ज की।
क्वार्टर फाइनल के पहले सेट में हुरकाज से पिछड़ने के बाद उन्होंने दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वांइट अर्जित किए। इस जीत के बाद 23वीं सीड ने हुरकाज के खिलाफ एटीपी हेड टू हेड सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
अब सेमीफाइनल में दिमित्रोव का मुकाबला ब्रिटेन के कैमरुन नॉरी से शनिवार को होगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS