logo-image

'BCCI को सिर्फ IPL से मतलब है', BCCI पर फूटा पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई और सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है. वेंगसरकर का कहना है की बोर्ड का फोकस आईपीएल पर ही है...

Updated on: 19 Jun 2023, 05:17 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया की किरकिरी हो रही है. तमाम विदेशी क्रिकेटर्स के अलावा भारतीय दिग्गज भी टीम की कमियां निकालते नजर आ रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई और टीम सिलेक्टर्स पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि सिलेक्टर्स ने भारत के लिए अगला कप्तान तक तैयार नहीं किया है और उनका पूरा फोकस IPL पर ही है. 

तैयार नहीं किया फ्यूचर कैप्टन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई और सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तो रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को फ्यूचर कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है. मगर, टेस्ट में हमारा अगला कप्तान कौन होगा? इसका जवाब तलाशना अभी बाकी है. दिलीप वेंगसरकर ने अपने बयान में कहा, 

“दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मैंने बीते कुछ सालों में जो सिलेक्टर्स देखे हैं, उनके पास न तो विजन, न खेल की गहरी समझ और न ही सेंस था. उन्होंने तब शिखर धवन को कप्तान बनाया, जब एक साथ टीम इंडिया 2 देशों के दौरे कर रही थी और बड़े खिलाड़ी किसी टूर के लिए अनुपलब्ध थे. ये ऐसा मौका था, जब आप भविष्य के कप्तान को तैयार कर सकते थे.”

IPL पर है BCCI का फोकस

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग है. इससे बीसीसीआई करोड़ों-अरबों की कमाई करता है. WTC 2023 FINAL हारने के बाद टीम इंडिया पर उंगली उठाई गई की खिलाड़ियों का फोकस आईपीएल पर ही है. अब वेंगसरकर ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है. उनका कहना है कि, 

 “BCCI का पूरा ध्यान IPL पर है. सिलेक्टर्स ने अब तक फ्यूचर कैप्टन तैयार नहीं किया. बस, जैसे टूर्नामेंट आ रहे, आप खेल रहे. आप सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात करते हैं.आपकी बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल कराने और मीडिया राइट्स से करोड़ों रुपये कमाने से कुछ नहीं होगा. यही उपलब्धि होनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें : Asia Cup से आए पैसों को हाथ भी नहीं लगाता BCCI, नेक काम में होते हैं खर्च