Advertisment

BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नहीं लेंगी डायना इडुल्जी

प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी ने फैसला किया है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से दिए जाने वाले कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नहीं लेंगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नहीं लेंगी डायना इडुल्जी

डायना इडुल्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी ने फैसला किया है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से दिए जाने वाले कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नहीं लेंगी।

बीसीसीआई ने शनिवार को ही एक बयान जारी इस पुरस्कार के लिए डायना के नाम की सिफारिश की थी। इसके कुछ ही घंटों बाद इडुल्जी ने पुरस्कार न लेने का फैसला किया।

एक बयान में उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि बीसीसीआई की समिति (जिसमें बीसीसीआई के अधिकारी और पत्रकार एन राम शामिल हैं) ने मुझे इस पुरस्कार के लिए नामित किया है। मैं यह बात साफ कर दूं कि न ही मैं और न ही सीओए का कोई सदस्य इस समिति का हिस्सा है।'

उन्होंने कहा, 'चूंकि मैं सर्वोच्च अदालत द्वारा बनाई गई समिति का हिस्सा हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए यह पुरस्कार लेना सही होगा।'

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने परिवार और दोस्तों से भी इस बारे में बात की जिन्होंने मेरे सीओए के सदस्य रहते हुए इस पुरस्कार को न लेने के फैसला का पूरा समर्थन किया है।'

उन्होंने कहा, 'हालांकि मैं इसके लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा।'

Source : IANS

Diana Edulji bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment