अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से निरंतरता की कमी के चलते भले ही क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा नहीं दिखा पाए हो, लेकिन उनके आत्मविश्वास में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। धोनी खुद की तुलना विंटेज शराब से करते है।
उनका मानना है कि जैसे समय के साथ शराब का स्वाद और बेहतर होता जाता है वैसे ही वक्त के साथ उनमें भी काफी निखार आया है।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 79 गेंदों पर 78 रनों की खेली गई धोनी की शानदार पारी की वजह से ही भारत जीत दर्ज कर सका था। अपनी पारी से धोनी काफी उत्साहित थे। उनका कहना था कि पिछले कुछ समय से बैटिंग आर्डर के शीर्ष तीनों बल्लेबाज रनो की बौछार कर रहे थे इसलिए काफी समय बाद वो ऐसी पारी खेल पाए।
और पढ़ें: आईसीसी महिला वर्ल्डकप: आज होगी भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
उनकी शानदार पारी के विषय में जब धोनी से जब पूछा गया कि आखिर कैसे समय के साथ उनका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है तो वो बोले, 'यह शराब की तरह है'।
उन्होंने कहा, 'पिछले करीब एक-डेढ़ साल से हमारा टॉप ऑर्डर ही ज्यादातर रन बना रहा है तो ऐसे में मौका मिलना और रन बनाना अच्छा लगता है।' वनडे के बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले धोनी ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और यही इस पारी को खास बनाता है।
मैच के दौरान धोनी भारतीय स्पिनर्स कुलदीप और अश्विन को गाइड करते भी दिखे।
और पढ़ें: 30 जून की आधी रात को पैदा हुआ बच्चा, मां ने नाम रखा GST
HIGHLIGHTS
- जैसे पुरानी शराब का स्वाद और बेहतर होता जाता है वैसे ही धोनी में भी काफी निखार आया है
- वेस्ट इंडीज के खिलाफ 79 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली थी धोनी ने
Source : News Nation Bureau