/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/06/sachin-insult-88.jpg)
देवेंद्र फडणवीस ( Photo Credit : फाइल फोटो)
देशभर में किसानों का आंदोलन चल रहा है और कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन को 73 दिन हो गया है. 6 फरवरी यानी आज पूरे भारत में किसानों ने हाइवे पर चक्का जाम किया. इसी बीच कई इंटरनेशनल स्टार्स ने इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि कई सारे भारतीय हस्थियों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था. इस लिस्ट में क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विट किया था और लिखा था कि भारत की संप्रभता से समझौता नहीं किया जा सकता. देश की बाहर की ताकतें दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार कतई नहीं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा है कि भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें. इसी को लेकर अब केरल में यूथ कॉंग्रेंस ने सचिन के पुतले को नहीं बख्शा. अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर नाराजगी जताई है और कहा है कि ये कताई बर्दाश्त नहीं होगा.
केवळ महाराष्ट्राचे नाही, तर संपूर्ण देशाचे भूषण असलेले,
भारतरत्न आणि मराठी माणसाचे अभिमान असलेले सचिन तेंडूलकर यांचा असा अपमान महाविकास आघाडीचे नेते सहन करणार का ?@sachin_rthttps://t.co/oEh9t4LzXp— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 5, 2021
पूर्व महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस कहा है कि केवल महाराष्ट्र ही नहीं पर संपूर्ण देश के भारतरत्न और मराठी समुदाय के गौरव सचिन तेंदुलकर का ऐसा अपमान इंडियन यूथ क्रांग्रेस द्वारा बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा. बता दें कि केरला में इंडियन यूथ क्रांग्रेस ने महान क्रिकेटर और पूर्व राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर के पुतले पर काले रंग के तेल फेंका. ये इसलिए क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में किसान आंदोल में पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट पर जवाब दिया था. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने किसनों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी जबकि उन्होंने रिहाना पर निशाना साधा की देश के मुद्दों पर बाहर वालों की जरुरत नहीं है. सचिन नहीं बल्कि शिखर धवन टीम इंडिया के बल्लेबाज पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने रिहाना पर अपनी टिप्पणी की थी. शिखर धवन ने भी इस बारे में टि्वट कर अपनी बात रखी था. शिखर धवन ने अपने टि्वट में कहा है कि हमारे महान देश को समाधान तक पहुंचाना अभी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने लिखा कि आइए एक साथ खड़े हों और एक बेहतर उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ें.
Kerala: Members of Indian Youth Congress pour black oil on a cut-out of Sachin Tendulkar in Kochi, over his tweet on international personalities tweeting on #FarmLaws. pic.twitter.com/Vy2DYuDk15
— ANI (@ANI) February 5, 2021
HIGHLIGHTS
- केरल में यूथ कांग्रेस ने किया सचिन का अपमान
- सचिन ने रिहाना को दिया था करारा जवाब
- देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जताई है
Source : News Nation Bureau