Advertisment

फाफ डुप्लेसिस बनें CSA क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कहा- विश्व कप में खराब...

इस पुरस्कार समारोह के दौरान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) को ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर और CSA प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया.

author-image
vineet kumar1
New Update
फाफ डुप्लेसिस बनें CSA क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कहा- विश्व कप में खराब...

फाफ डुप्लेसिस बनें CSA क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कहा- विश्व कप में खराब...

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा कि आईसीसी (ICC) विश्व कप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उनके अंदर टीम के लिए खेलने की 'विशिष्टता' अभी भी बाकी है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) (सीएसए) ने फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) को अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान 4 अगस्त को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया. इस पुरस्कार समारोह के दौरान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) को ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर और CSA प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया.

Sport24.co.za से बात करते हुए फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा, ' भले ही विश्व कप में हमने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन बावजूद इसके साउथ अफ्रीका के लिए खेलने की विशिष्टता अभी भी बाकी है, और इस टीम के लिए खेलने की इच्छा मुझमें अभी भी बाकी है. आशा है कि टीम के लिए आगे खेलते हुए मेरे और टीम दोनों के लिए अच्छा साबित होंगी.'

और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जल्द ही मिलेगा नया कोच, रेस में सबसे आगे चल रहे हैं ये दो नाम

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा,' आपकी प्रतिभा को जब भी सम्मान दिया जाए तो वह आपके लिए खास होता है. ऐसे में एक कप्तान के रूप में प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतना बेहद खास रहा है. मैंने बहुत सारे पुरस्कार समारोह में शिरकत की है और कई सारी श्रेणियों में नामांकित भी किया गया लेकिन इस अवॉर्ड का मिलना मेरे लिए बेहद खास है.'

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा,'जाहिर है कि एक खिलाड़ी की पहचान उसके प्रदर्शन के ऊपर होती है, लेकिन एक कप्तान के रूप में यह ट्रॉफी कई मायनों में मेरे लिए खास है. मैंने हमेशा ही एक खिलाड़ी से ज्यादा एक कप्तान के रूप में खुद का प्रदर्शन उभारने की कोशिश की है.'

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा कि अपने युवापन के दौरान उन्होंने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी वह एक खिलाड़ी के तौर पर इस पुरस्कार को हासिल कर पाएंगे.'

और पढ़ें: सालों तक न नुकुर करने के बाद आखिरकार BCCI को माननी पड़ी बात, अब करेगा NADA के नियमों का पालन

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने कहा,' सच कहूं, जब मैं छोटा था तब कभी भी यह बात मेरे जहन में नहीं आई थी कि कभी इस स्टेज पर खड़ा होकर मैं यह पुरस्कार ले रहा होउंगा.'

Source : News Nation Bureau

Cricketer Of The Year Faf Du Plessis News faf duplesis South Africa
Advertisment
Advertisment
Advertisment