logo-image

करतारपुर कॉरिडोर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा कबड्डी का मुकाबला

करतारपुर कॉरिडोर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा कबड्डी का मुकाबला

Updated on: 06 Nov 2021, 08:50 PM

नई दिल्ली:

अप्रैल में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट से पहले करतारपुर कॉरिडोर में मार्च 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बारे में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (पीकेएफ) के सचिव राणा मोहम्मद सरवर ने शनिवार को जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, दोनों देश मार्च में करतारपुर कॉरिडोर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।

मोहम्मद सरवर ने कहा, हम इतिहास बनते देखने को तैयार है, क्योंकि पाकिस्तान और भारत ने करतारपुर कॉरिडोर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों महासंघ इस बात पर राजी हुए हैं कि टीमें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सीमा पार आएंगे। मैच के बाद दोनों टीमें अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगे।

मैच के बारे में ज्यादा पूछे जाने पर सरवर ने कहा कि इसे अंतिम रूप देने के लिए बातचीत चल रही है।

उन्होंने कहा, उम्मीद है कि मार्च के अंत में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। चूंकि हमें अप्रैल में लाहौर में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, इसलिए हम यह मैच कुछ हफ्ते पहले मार्च में करना चाहते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.