/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/04/deodhar-trophy-bccidomestic-11.jpg)
देवधर ट्रॉफी के साथ इंडिया बी के कप्तान पार्थिव पटेल( Photo Credit : https://twitter.com/BCCIdomestic)
बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम (32 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-बी ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में सोमवार को इंडिया-सी को 51 रनों से हराकर खिताब जीत लिया. इंडिया-बी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार जाधव (86), यशस्वी जायसवाल (54) के बाद कृष्णप्पा गौतम की तेजतर्रार पारी के दम पर सात विकेट खोकर 283 रनों का स्कोर बनाया और फिर इंडिया-सी को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 232 रनों पर रोक दिया.
INDIA B are the WINNERs of Deodhar Trophy as they beat India C by 51 runs in the final at Ranchi. pic.twitter.com/dL56rPRLLD
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 4, 2019
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया के सभी स्टेडियम छूटे पीछे
इंडिया-सी के लिए प्रियम गर्ग ने 77, अक्षर पटेल ने 38, जलज सक्सेना ने नाबाद 37 और मयंक अग्रवाल ने 28 रनों का योगदान दिया. इंडिया-बी की ओर से नदीम के चार विकेटों के अलावा मोहम्मद सिराज और रूश कलारिया ने एक विकेट लिया. इससे पहले, इंडिया-बी की टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद इंडिया-बी को झटका जरूर लगा था लेकिन उनके बाद आए यशस्वी ने टीम को संभाला.
ये भी पढ़ें- आखिर कब सुधरेंगे रिषभ पंत, टीम इंडिया पर आई घोर विपत्ति के बावजूद नहीं दिखाई समझदारी
CHAMPIONS!! 👏👏
India B lift the #DeodharTrophy after beating India C. pic.twitter.com/iYCps3zPIF
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 4, 2019
पार्थिव (14) के रूप में इंडिया-बी ने 28 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया. बाबा अपराजित (13) ने यशस्वी के साथ मिलकर स्कोर 73 रन किया और यहीं अपराजित पवेलियन लौट लिए. 79 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का मारने वाले यशस्वी भी 92 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. यहां से जाधव ने रन गति को बनाए रखा. विजय शंकर ने भी अंत में 33 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: डेब्यू मैच में ही सुपर फ्लॉप साबित हुए 5 करोड़ी शिवम दूबे, ऐसे मिली थी टीम में एंट्री
जाधव ने 84 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की सहायता से बेहतरीन पारी खेली लेकिन 276 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. यहां से गौतम ने 10 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर दिया. इंडिया-सी के लिए ईशान पोरेल ने पांच विकेट लिए. जलज सक्सेना और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
Source : आईएएनएस