Delhi High Court से रजनीकांत को बड़ा झटका! Jailer movie से RCB की जर्सी वाला सीन हटाने का दिया आदेश

Jailer Movie: रजनीकांत की जेलर मूवी में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी को दिखाया गया है. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस सीन को हटाने का आदेश दिया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
HC ने Jailer movie से RCB की जर्सी वाला सीन हटाने का दिया आदेश

HC ने Jailer movie से RCB की जर्सी वाला सीन हटाने का दिया आदेश( Photo Credit : Social Media)

Delhi High Court On Jailer Movie : पिछले दिनों साउथ के मेगास्टार रजनीकांत (Rajanikanth) ने तकरीबन 2 साल बाद Jailer Movie के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की. रजनीकांत की जेलर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में जमकर धमाल मचाई, लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट से रजनीकांत को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रजनीकांत की जेलर मूवी में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी को दिखाया गया है. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने जेलर मूवी में इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी वाली सीन को हटाने का आदेश दिया है.

Advertisment

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि रजनीकांत की जेलर फिल्म में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी को दिखाया गया है, इस फिल्म से उस सीन को हटाना होगा जिसमें RCB की जर्सी दिखाया गया है. बहरहाल, रजनीकांत की जेलर मूवी के लिए Delhi High Court का आदेश बड़ा झटका माना जा रहा है.

जेलर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

गौरतलब है कि रजनीकांत की जेलर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. इस मूवी ने रिलीज के 17वें दिन लगभग 5.50 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह इस मूवी की कुल कमाई 307.70 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. इसके अलावा वर्ल्डवाइड में फिल्म ने धमाल मचाया है. वर्ल्डवाइड की कमाई की बात करें तो Jailer Movie ने दुनियाभर में अब तक 537.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म का इंडियन ग्रॉस कलेक्शन 354.25 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है. लेकिन अब यह मूवी दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में रोहित शर्मा को रिलीज करने जा रही है Mumbai Indians! सूर्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा MI का कप्तान

rcb लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली हाईकोर्ट आईपीएल IPL 2024 रजनीकांत Delhi High Court On Jailer movie रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Delhi High Court On Rajanikanth Jailer movie ipl Delhi High Court Rajanikanth indian premier league Virat Kohli
      
Advertisment