दिल्ली का शिवम सिंह बना टी-20 का किंग, 71 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने दो सप्ताह पहले टी-20 मैच में तिहरा शतक जड़ कर सबको चौंका दिया था। अब दिल्ली के एक और खिलाड़ी ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है।

दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने दो सप्ताह पहले टी-20 मैच में तिहरा शतक जड़ कर सबको चौंका दिया था। अब दिल्ली के एक और खिलाड़ी ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली का शिवम सिंह बना टी-20 का किंग, 71 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने दो सप्ताह पहले टी-20 मैच में तिहरा शतक जड़ कर सबको चौंका दिया था। अब दिल्ली के एक और खिलाड़ी ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। दिल्ली के खिलाड़ी शिवम सिंह ने महज 71 गेंदों पर 210 रन बनाये।

Advertisment

दिल्ली के शिवम सिंह ने एक लोकल टूर्नामेंट में 210 रन बनाकर नॉटआउट पारी खेली। क्लब गेमस्टर रॉकेट्स की ओर से 19 फरवरी को यूनाइटेड XI के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। शिवम सिंह ने अपनी पारी में 18 चौके और 19 छक्के लगाते हुए शानदार दोहरा शतक पूरा किया।

यह भी पढ़ें- आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍ड कप: जीतू और हिना ने दिलाया गोल्ड और अंकुर ने लगाया सिल्वर पर निशाना

शिवम ने जिस मैदान पर यह पारी खेली उसकी बाउंड्री 65 गज की थी। शिवम की पारी के जवाब में विपक्षी टीम 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उन्होंने 295 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शानदार क्रिकेट खेलने के बाद शिवम ने कहा कि ऐसी पारी खेलने का इंतजार कर रहा था और वो ऐसा करके बहुत खुश हैं।

इसके पहले दिल्ली के खिलाड़ी मोहित अहलावत ने एक टी-20 मैच में 72 गेंदों पर 302 रन बनाए थे। मोहित ने अपनी पारी में 14 चौके और 39 छक्के शामिल थे। शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियों में रहने वाले मोहित को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया गया था।

मोहित अहलावत और शिवम सिंह की पारियों की तुलना करने पर पता चलता है कि शिवम ने जिस क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरी शतकीय पारी खेली है वह एक स्टैंडर्ड क्रिकेट ग्राउंड था वहीं, मोहित अहलावत ने जिस ग्राउंड पर तिहरा शतक लगाया था उसकी बाउंड्री बहुत छोटी थी।

यह भी पढ़ें- ओ कीफे की परीक्षा अभी अच्छी पिच पर होनी है: हरभजन

Source : News Nation Bureau

T20 Match shivam singh mohit ahlawat
      
Advertisment