/newsnation/media/media_files/2026/01/27/gg-vs-dc-wpl-2026-2026-01-27-19-01-12.jpg)
GG vs DC WPL 2026
WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 17वां मैच गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बड़ोदरा में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब गुजरात जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 में से 3 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. जबकि गुजरात जायंट्स ने भी 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के फैसले पर क्या बोली जेमिमा?
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा ने टॉस के दौरान कहा कि अभी ओस पूरी तरह से नहीं पड़ी है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आसान हो जाता है. जेमिमा का मानना है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है और कप्तान के तौर पर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की टीम उन्हें एक अच्छा कप्तान साबित कर रही है. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव
वहीं गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने कहा कि वो वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते. मीडिल ऑर्डर में सोफी डिवाइन के होने से आक्रामक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है. वायट-हॉज बीमार हैं. उनकी जगह वेयरहैम की टीम में वापसी हुई है. ऐसे में सोफी डिवाइन को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), लॉरा वोल्वार्ड्ट, मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, श्री चरणी, नंदनी शर्मा.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals have won the toss against @Giant_Cricket and elected to bowl first.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 27, 2026
Updates ▶️ https://t.co/73Ec3xQxKy#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvDCpic.twitter.com/evGYmfWbFF
यह भी पढ़ें: RCB के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में जड़ा शतक, विराट कोहली के साथ शेयर करेगा ड्रेसिंग रूम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us