WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को मिली लगातार तीसरी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने खोला जीत का खाता

WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. इस सीजन दिल्ली की यह पहली जीत है. जबकि यूपी को लगातार तीसरी हार मिली है.

WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. इस सीजन दिल्ली की यह पहली जीत है. जबकि यूपी को लगातार तीसरी हार मिली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
UP W vs DC WPL 2026

UP W vs DC WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मैच में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 154 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीजन यह दिल्ली की पहली जीत है. जबकि यूपी वॉरियर्स की लगातार तीसरी हार है. DC के लिए लिजेल ली ने 64 रनों की पारी खेलीं. जबकि शैफाली वर्मा 36 रन बनाईं.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत रही थी शानदार

यूपी वॉरियर्स के दिए 155 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा और लिजेल ली ने शानदार शुरुआत की. दोनों ओपनर्स खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 94 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर आशा शोभना ने शैफाली को चलता किया. शैफाली वर्मा 32 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुईं. 

लिजेल ली ने लगाया अर्धशतक

इसके बाद एक शानदार पारी खेलकर लिजेल ली आउट हुईं. उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा. लिजेल ली ने 44 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं जीत के करीब आकर कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स 14 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गईं. 

इसके बाद मैच रोमांचक हो गया, लेकिन लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिज़ैन कप्प मैच जीतकर नाबाद लौंटी. लौरा वोल्वार्ड्ट 24 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाईं. जबकि मारिज़ैन कप्प 5 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

ऐसी रही यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 विकेट पर 154 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान मैग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौका और एक छक्का निकला. हरलीन देयोल 36 गेंद पर 47 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुईं. फोएबे लिचफील्ड ने 20 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिज़ैन कप्प और शैफाली वर्मा ने 2-2 विकेट लिएय जबकि स्नेह राणा, एन श्री चरणी और नंदनी शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  WPL 2026: मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी

up warriorz vs delhi capitals WPL 2026
Advertisment