/newsnation/media/media_files/2026/01/14/up-w-vs-dc-wpl-2026-2026-01-14-22-53-49.jpg)
UP W vs DC WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मैच में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 154 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीजन यह दिल्ली की पहली जीत है. जबकि यूपी वॉरियर्स की लगातार तीसरी हार है. DC के लिए लिजेल ली ने 64 रनों की पारी खेलीं. जबकि शैफाली वर्मा 36 रन बनाईं.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत रही थी शानदार
यूपी वॉरियर्स के दिए 155 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा और लिजेल ली ने शानदार शुरुआत की. दोनों ओपनर्स खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 94 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर आशा शोभना ने शैफाली को चलता किया. शैफाली वर्मा 32 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुईं.
लिजेल ली ने लगाया अर्धशतक
इसके बाद एक शानदार पारी खेलकर लिजेल ली आउट हुईं. उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा. लिजेल ली ने 44 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं जीत के करीब आकर कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स 14 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गईं.
इसके बाद मैच रोमांचक हो गया, लेकिन लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिज़ैन कप्प मैच जीतकर नाबाद लौंटी. लौरा वोल्वार्ड्ट 24 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाईं. जबकि मारिज़ैन कप्प 5 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
Nerves of steel! 🧊
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 14, 2026
🎥 Laura Wolvaardt sees @DelhiCapitals through in a last-ball thriller 👏#DC get their first win of the campaign 💙
Scorecard ▶️ https://t.co/4vXszSqbQO#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvDCpic.twitter.com/TdUWbq91K3
ऐसी रही यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 विकेट पर 154 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान मैग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौका और एक छक्का निकला. हरलीन देयोल 36 गेंद पर 47 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुईं. फोएबे लिचफील्ड ने 20 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिज़ैन कप्प और शैफाली वर्मा ने 2-2 विकेट लिएय जबकि स्नेह राणा, एन श्री चरणी और नंदनी शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: WPL 2026: मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us