logo-image

टी20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

टी20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Updated on: 31 Oct 2021, 10:45 PM

दुबई:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड के सुपर 12 में यहां रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुका है तो वहीं, न्यूजीलैंड को भी अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था। न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें सभी मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण सीवी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड इलेवन : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.