Advertisment

कोलंबो टी20: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराया, सीरीज में हासिल की 2-0 की बढ़त

कोलंबो टी20: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराया, सीरीज में हासिल की 2-0 की बढ़त

author-image
IANS
New Update
De Kock

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

क्विंटन डी कॉक (नाबाद 58) की शानदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकबाले में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा कर तीन मैचो की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में महज 103 रन बनाकर ऑल आउट हुई।

इसके जवाब में मेहमान टीम ने लक्ष्य को 14.1 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बना कर मैच को जीत लिया।

डी कॉक ने 48 गेंदों में सात चौको की मदद से 58 रन की पारी खेली और नाबाद रह कर टीम को सीरीज में बढ़त दिलाई।

एडन मारक्रम ने डी कॉक का बखूबी साथ निभाया और उन्होंने भी नाबाद रह कर 19 गेंदों में तीन चौको की मदद से 21 रन बनाए।

वनिंदु हसारंगा ने श्रीलंका की ओर से सधी हुई गेंदबाजी की और उन्हें एकमात्र विकेट मिला।

मेजाबन टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (30) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल दूसरे ओवर में ही पांच रन बनाकर आउट हो गए। परेरा ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 25 गेंदो में दौ चौको और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। परेरा के अलावा भानुका राजपक्षे ने 13 गेंदो में तीन चौको और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

इन दोनो बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज बीस का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मारक्रम और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए जबकि ब्योर्न फोर्टुइन ने दो और एनरिच नॉत्र्जे और कप्तान केशव महाराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

अब दोनों टीमो के बीच सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 14 सितम्बर को खेला जाएगा।

--अईएएनएस

आरएके/एसकेबी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment