DDCA director shyam sharma gave rishabh pant fitness update( Photo Credit : Social Media)
Rishabh Pant Fitness Update : स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सर्जरी के बाद से ही पंत NCA में हैं और रिहैब पूरा कर रहे हैं. वहीं अब पंत की इंजरी पर अपडेट सामने आई है उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद फिट घोषित किया जा सकता है. असल में, कार हादसे के बाद से ही ऋषभ लगभग 8 महीनों से एक्शन से बाहर हैं. ऐसे में उनकी फिटनेस पर आई ये अपडेट उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है.
पंत की वापसी पर अपडेट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस पर आने वाली अपडेट्स पर फैंस की पूरी नजर रहती है. मगर, आज पंत को लेकर जो अपडेट सामने आई है, उसे जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे. असल में, बेंगलुरु में एनसीएस में पंत से मिलने के बाद DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत काफी अच्छे से रिकवर हो रहे हैं. वह अच्छी तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप (अक्टूबर-नवंबर में) होने के बाद वह (फिटनेस के मामले में) ठीक हो सकते हैं और पूरी तरह फिट घोषित होने के बाद ही (एनसीए से) बाहर आएंगे.'
Rishabh Pant
30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की गई थी. इसके बाद अप्रैल से वह NCA में हैं और पूरी तरह फिट होने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से पंत अपने फैंस के साथ फोटो व वीडियो शेयर करते हुए फिटनेस पर अपडेट देते रहते हैं. शर्मा ने आगे कहा, 'एनसीए में उनका चल रहा रिहैब बहुत अच्छे से हो रहा है. वह खूब एक्सरसाइज भी कर रहे हैं. मैं एनसीए में लगभग आधे घंटे तक था. उसे चलने, सीढ़ियां चढ़ने से संबंधित सभी व्यायाम कराए जा रहे हैं और वह मिट्टी या घास पर भी चल रहा है.'
ये भी पढ़ें : बचपन से जो सुना सब गलत, हॉकी नहीं है भारत का राष्ट्रीय खेल