/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/22/screenshot-2024-01-22-203200-96.jpg)
David Warner on Ram Mandir( Photo Credit : David Warner, Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ayodhya Ram Temple: डेविड वॉर्नर ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर एक फोटो शेयर किया है. जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
David Warner on Ram Mandir( Photo Credit : David Warner, Instagram)
David Warner On Ram Temple: आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ और श्रीराम अपने भव्य और खूबसूरत मंदिर में विराजमान हो गए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि थे. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर चेहरों को आमंत्रित किया गया. वहीं, सचिन तेंदुलकर के अलावा रवीन्द्र जडेजा, अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद जैसे क्रिकेटर्स भी इस मौके पर अयोध्या पहुंचे थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर से संबंधित पोस्ट किया है जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
डेविड वॉर्नर का राम मंदिर का पोस्ट हुआ वायरल
डेविड वॉर्नर ने अपने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में भगवान राम नजर आ रहे हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कैप्शन में लिखा है- जय श्रीराम इंडिया... सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि डेविड वॉर्नर को भारतीय फैंस काफी पसंद करते हैं. वॉर्नर को भी भारत और यहां के कल्चर काफी पसंद है और वह यहां के लोगों का दिल जीतते रहते हैं.
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग का पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने मन की भावनाएं शेयर की हैं. प्रभु श्रीराम की मनमोहक फोटोज शेयर करते हुए लिखा- भावुक हूं आनंदित हूं... मर्यादित हूं शरणागत हूं... सन्तुष्ट हूं नि:शब्द हूं...बस राममय हूं... सियावर रामचंद्र जी की जय. राम लल्ला आ गए. सभी जिन्होंने इसको संभव किया, बलिदान दिया, उनका कृतज्ञ हूं... जय श्री राम. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और हरभजन सिंह ने भी पोस्ट किया है.