सुशीला देवी लिकमाबम ने जूडो में महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की माइकला व्हाइटबूई से हारने के बाद बमिर्ंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का सातवां पदक जीता।
2014 में ग्लासगो में रजत जीतने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में यह उनका दूसरा पदक है।
विजय कुमार ने पुरुषों के 60 किलोग्राम जूडो स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
विजय कुमार ने कांस्य पदक मैच के शुरूआती मिनट में साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलाइड्स का त्वरित पटकनी देते हुए भारत के लिए पदक का दावा पेश किया।
फाइनल सुशीला देवी और माइकेला व्हाइटबूई के बीच एंड-टू-एंड साबित हुई, जिसमें दोनों ने मैच के अंत तक एक इंच भी प्रयास नहीं छोड़ा। ये दोनों नियमन समय के अंत में एक भी अंक दर्ज करने में विफल रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS