भारत के खिलाफ पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एजबेस्टन में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के टी20 क्रिकेट में ग्रुप ए में दोनों टीमें शामिल हैं।
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बिसमाह ने कहा कि, नीदा दार चोट के कारण मैच से बाहर हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर कायनात इम्तियाज को दी गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और रेणुका ठाकुर।
पाकिस्तान : इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मरूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग और अनम अमीन।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS