अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्राफी 2021 की मेजबानी का मौका भारत खो सकता है।
आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि चैम्पियंस ट्राफी 2021 की मेजबानी के लिए वैकल्पिक देशों की तलाश की जा रही है जहां का समय क्षेत्र भारत से मिलता जुलता हो।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा टैक्स में छूट न देने के कारण आईसीसी को मेजबानी के लिए दूसरे देश की तलाश करनी पड़ रही है।
आईसीसी ने शुक्रवार को दुबई में आयोजित बोर्ड की मीटिंग में तय किया कि अगर बीसीसीआई और भारत सरकार के बीच टैक्स छूट को लेकर मामला नहीं सुलझता है तो 2021 में होने वाले आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए नए मेजबान देश का विकल्प तैयार रखना होगा।
यह भी पढ़ें : VIRAL: जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तिरंगे का सम्मान कर जीता भारतीय फैन्स का दिल
आईसीसी की ने बयान जारी कर कहा, ‘आईसीसी ने चिंता जाहिर की है कि उसके और बीसीसीआई की कोशिशों के बाद भी भारत में होने वाले आईसीसी आयोजनों पर सरकार टैक्स छूट नहीं दे रही है। दुनिया में किसी भी बड़े खेल आयोजन पर टैक्स छूट दी जाती है।’
हालांकि बोर्ड ने यह स्वीकार किया है कि आईसीसी मैनेजमेंट को बीसीसीआई से पूरा समर्थन मिल रहा है।
आपको बता दें कि अगर इस बड़े आयोजन के लिए आईसीसी को टैक्स छूट नहीं मिलती है तो उसे 10 करोड़ डॉलर का नुकसान झेलना पड़ सकता है। इससे पहले दिसंबर 2017 में बीसीसीआई ने 2021 में चैम्पियंस ट्राफी और 2023 में विश्व कप की मेजबानी की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : संन्यास के लेने के बारे में सोच रहे हैं लसिथ मलिंगा
Source : News Nation Bureau