/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/09/86-sehwag.png)
Virender Sehwag
प्रधानमंत्री के द्वारा काले धन पर रोकथाम के लिए 500 और 1000 के नोट पर लगाई गई रोक का असर पूरे देश में दिख रहा है। आम से लेकर खास तक की जेब पर असर डालने वाले इस फैसले का समर्थन अब क्रिकेटर भी कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए ये एक ऐसा समय है जब सभी इस बड़े फैसले की सराहना कर रहे हैं। इस बीच हमारे क्रिकेटर्स ने भी ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने अनोखे अंदाज के ट्विटर पर छाये रहने वाले भारत पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट के बैन की तुलना अमेरिका के चुनाव से कर डाली है।
वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'अमेरिका में वो वोट गिन रहे हैं और भारत में नोट गिन रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा है 'आज रात भारत में कई घरों में बत्तियां नहीं बंद हुई है, लोग अपने नोट गिनने में लगे हुए हैं।'
In America they will count Votes.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 8, 2016
In India count Notes.
Tonight just notice d houses that dont have lights off,Note Counting On.#BlackMoney
वहीं भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने भी टि्वट कर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।
Massive googly bowled by our Hon. PM @narendramodi today. Well done Sir! Proud of you!!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) November 8, 2016
So no Rs 500/1000 notes from tonight. Interesting to see whether it ends up attacking black money. Hopefully will work.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 8, 2016
Really great move this to ban Rs.500 and Rs.1000 notes post midnight.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 8, 2016
The timing and the secrecy, worth lauding.#NoToCorruption
Future of Rs. 500 and Rs. 1000 notes if not exchanged by Dec 30.#BlackMoney#IndiaSaysNoToCorruptionpic.twitter.com/isTG4xaILY
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 8, 2016