/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/06/86-cricekter.png)
बीसीसीआई और लोढ़ा कमिटी के बीच जारी तनाव में अब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी भी कूदते जा रहे हैं। बीसीसीआई के बाद अब खिलाड़ी भी लोढ़ा कमिटी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। हरभजन सिंह, इरफान पठान और पार्थिव पटेल अब आईपीएल के बचाव में उतर आये हैं।
हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल तमाशा नहीं है। आईपीएल ने यंग लड़को को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है। आईपीएल ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे लाभकारी साबित हुआ है।
IPL is not a "tamasha" Lodha sir, it is for the young to showcase their talent; its one of the fav tournaments of ppl: Harbhajan Singh pic.twitter.com/GblCVBKxPp
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
इरफान पठान ने आईपीएल के सपोर्ट में कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट को ना सिर्फ एक प्लेटफॉर्म दिया है बल्कि आर्थिक रूप से भी बहुत मदद की है। क्रिकेटर के प्रति बीसीसीआई का रवैया बहुत ही अच्छा है।
IPL gives a lot of opportunities & financial support to a lot of cricketers & a lot of other people: Irfan Pathan on Lodha committee report pic.twitter.com/8OyUhfBQsr
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
पार्थिव पटेल ने आईपीएल को विश्वस्तरीय खेल बनाने के लिए बीसीसीआई की तारीफ की है।
IPL has changed Indian cricket for good, we learned so much from veteran world & national players: Parthiv Patel on Lodha committee report pic.twitter.com/LcSoVnHJBR
— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
चैपिंयन्स ट्रॉफी और आईपीएल के बीच करना है चुनाव
लोढ़ा कमिटी द्वारा सुझाए गए सुधारों के अनुसार आईपीएल से पहले या बाद में 15 दिन की विंडो होनी चाहिए। चैम्पियंस ट्रॉफी एक से 18 जून तक होनी है और आईपीएल के मई के अंतिम हफ्ते में समाप्त होने की उम्मीद है। ऐसे में किसी एक का चुनाव करना होगा।