लोढ़ा कमिटी के खिलाफ आईपीएल के बचाव में उतरे हरभजन और इरफान

बीसीसीआई और लोढ़ा कमिटी के बीच जारी तनाव में अब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी भी कूदते जा रहे हैं। बीसीसीआई के बाद अब खिलाड़ी भी लोढ़ा कमिटी के खिलाफ एकजुट हो रहे है

बीसीसीआई और लोढ़ा कमिटी के बीच जारी तनाव में अब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी भी कूदते जा रहे हैं। बीसीसीआई के बाद अब खिलाड़ी भी लोढ़ा कमिटी के खिलाफ एकजुट हो रहे है

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
लोढ़ा कमिटी के खिलाफ आईपीएल के बचाव में उतरे हरभजन और इरफान

बीसीसीआई और लोढ़ा कमिटी के बीच जारी तनाव में अब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी भी कूदते जा रहे हैं। बीसीसीआई के बाद अब खिलाड़ी भी लोढ़ा कमिटी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। हरभजन सिंह, इरफान पठान और पार्थिव पटेल अब आईपीएल के बचाव में उतर आये हैं।

Advertisment

हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल तमाशा नहीं है। आईपीएल ने यंग लड़को को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है। आईपीएल ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे लाभकारी साबित हुआ है।

इरफान पठान ने आईपीएल के सपोर्ट में कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट को ना सिर्फ एक प्लेटफॉर्म दिया है बल्कि आर्थिक रूप से भी बहुत मदद की है। क्रिकेटर के प्रति बीसीसीआई का रवैया बहुत ही अच्छा है।

पार्थिव पटेल ने आईपीएल को विश्वस्तरीय खेल बनाने के लिए बीसीसीआई की तारीफ की है।

चैपिंयन्स ट्रॉफी और आईपीएल के बीच करना है चुनाव

लोढ़ा कमिटी द्वारा सुझाए गए सुधारों के अनुसार आईपीएल से पहले या बाद में 15 दिन की विंडो होनी चाहिए। चैम्पियंस ट्रॉफी एक से 18 जून तक होनी है और आईपीएल के मई के अंतिम हफ्ते में समाप्त होने की उम्मीद है। ऐसे में किसी एक का चुनाव करना होगा।

irfan pathan harbhajan singh ipl bcci parthing patel
      
Advertisment