शादी का कार्ड लेकर पीएम मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे युवराज

टीम इंडिया के मोस्ट एलिजबल बैचलर युवराज सिंह बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

टीम इंडिया के मोस्ट एलिजबल बैचलर युवराज सिंह बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
शादी का कार्ड लेकर पीएम मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे युवराज

Yuvraj Singh in Parliament

टीम इंडिया के मोस्ट एलिजबल बैचलर युवराज सिंह बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। टीम इंडिया के युवराज गुरुवार को अपनी शादी का कार्ड लेकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उनके हाथ में शादी का कार्ड था जिसे वह पीएम मोदी को देंगे।

Advertisment

क्रिकेटर युवराज सिंह 30 नवंबर को अभिनेत्री हेलज कीच के साथ शादी के बंधन बंधने जा रहे हैं। गुरुवार को अपनी शादी का कार्ड पीएम मोदी देने के लिए संसद भवन पहुंचे युवराज के साथ उनकी मां शबनम सिंह भी थी। युवराज और हेजल की सगाई इसी साल बाली में अप्रैल महीने में हुई थी।

यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा युवराज-हेजल की शादी का 'क्रिकेट' थीम पर बना वेडिंग कार्ड

खबरों की मानें तो युवराज की दो बार शादी करेंगे यानि 30 नवंबर को सिख परंपरा के अनुसार दोनों चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में विवाह बंधन में बंधेंगे,फिर दो दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी होगी। 5-7 दिसंबर को दिल्ली में इस ग्रैंड जोड़े का रिसेप्शन होगा।

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi parliament Yuvraj Singh
Advertisment