/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/29-yuvrajsingh.png)
Yuvraj Singh in Parliament
टीम इंडिया के मोस्ट एलिजबल बैचलर युवराज सिंह बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। टीम इंडिया के युवराज गुरुवार को अपनी शादी का कार्ड लेकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उनके हाथ में शादी का कार्ड था जिसे वह पीएम मोदी को देंगे।
क्रिकेटर युवराज सिंह 30 नवंबर को अभिनेत्री हेलज कीच के साथ शादी के बंधन बंधने जा रहे हैं। गुरुवार को अपनी शादी का कार्ड पीएम मोदी देने के लिए संसद भवन पहुंचे युवराज के साथ उनकी मां शबनम सिंह भी थी। युवराज और हेजल की सगाई इसी साल बाली में अप्रैल महीने में हुई थी।
Delhi: Cricketer Yuvraj Singh reached Parliament to meet PM Narendra Modi pic.twitter.com/cVj1LYXthS
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा युवराज-हेजल की शादी का 'क्रिकेट' थीम पर बना वेडिंग कार्ड
खबरों की मानें तो युवराज की दो बार शादी करेंगे यानि 30 नवंबर को सिख परंपरा के अनुसार दोनों चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में विवाह बंधन में बंधेंगे,फिर दो दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी होगी। 5-7 दिसंबर को दिल्ली में इस ग्रैंड जोड़े का रिसेप्शन होगा।
Source : News Nation Bureau