वीरेंद्र सहवाग और पत्नी आरती सहवाग
वीरेंद्र सहवाग को वर्ल्ड क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। जब वो क्रीज पर थे तब तक अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सहवाग ने दर्शकों का खूब मनोरजंन किया लेकिन मैदान छोड़ने के बाद भी सहवाग अपने मजेदार ट्वीट के ज़रिए लोगों का मनोरजंन कर रहे हैं।
इस बार सगवाग ने अपनी पत्नी को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है,' शादी एक वर्कशॉप की तरह है जहां पति वर्क करता है और पत्नी शॉपिंग।' आगे उन्होंने लिखा है,' बीबी जी रॉक, वर्क एंड शॉप'
Marriage is a workshop where husband works and wife shops. But Biwi ji Rocks ! Works and Shops ! pic.twitter.com/8W8WEr7wvd
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 18, 2017
इससे पहले अपनी पत्नी आरती के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए सहवाग ने ट्वीट किया था जिसे उनके चाहने वालों ने बेहद पसंद किया है। इस ट्वीट में वीरू ने आरती को 'बीवी जी' के नाम से संबोधित कर जन्मदिन की बधाई दी, और उन्हें '16 दिसंबर' शीर्षक से बनी एक फिल्म के बारे में याद दिलाया लेकिन वीरू यहीं नहीं रुके, और इसके बाद उन्होंने वैसी ही एक लाइन पत्नी के लिए भी लिखी, जैसी वह अपने मित्रों के लिए लिखते रहे हैं, और जिनके लिए वह बेहद पसंद किए जाते हैं। उन्होंने लिखा, 'सच्चा प्यार और 100 का नोट मुश्किल से मिलता है'।
और पढ़ें:वीरेंद्र सहवाग ने 'जॉली एलएलबी 2' देखने के बाद कहा, 'जॉली छा गया,मजा आ गया'
सहवाग क्रिकेट का मैदान छोड़ने के बाद ट्वीटर के मैदान पर भी छाए हुए हैं।
और पढ़े:वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर सौरव गांगुली की तुलना 'चाइनीज पांडा' से की
Source : News Nation Bureau