New Update
sarfaraz khan get married kashmirir girl marriage video goes viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
sarfaraz khan get married kashmirir girl marriage video goes viral( Photo Credit : Social Media)
Sarfaraz Khan Marriage Video : भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की के साथ निकाह किया है. सोशल मीडिया पर इस वक्त कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें सरफराज शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, सरफराज ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जहां वह लगातार डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में जमकर रन बना रहे हैं.
Sarfaraz Khan की शादी से वायरल हुआ वीडियो
Indian cricketer sarfaraz khan got married in shopian pic.twitter.com/inEvFiWk6t
— Mastaan🇵🇸 (@Sartaj_4u) August 6, 2023
मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान भी अब मैरिड क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. रविवार शाम सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हुए, जिसमें सरफराज शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं. सरफराज ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की के साथ निकाह किया है.
सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और वह डोमेस्टिक के स्टार प्लेयर हैं. IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. हालांकि, अब तक उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है. खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, "कश्मीर में शादी करना किस्मत में था." वहीं एक वीडियो में उन्होंने कहा, "अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा." सरफराज ने कश्मीर की वादियों में निकाह किया है. ऐसे में क्रिकेटर को एक झलक देखने के लिए ही वहां भीड़ पहुंची.
सरफराज खान के आंकड़ें हैं शानदार
सरफराज खान ने अब तक 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 74.14 के औसत से 3559 रन बनाए हैं. 31 लिस्ट ए मैचों में 538 रन बनाए हैं और 88 T20 मैचों में 1124 रन बनाए हैं. IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए IPL में अब तक सरफराज ने 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं.
Source : Sports Desk