बम धमाकों से मायूस रहने वाले चेहरों पर आज रहती है मुस्कान, क्रिकेट ने बदल दी इस देश की तकदीर

क्रिकेट ने बीते पांच-छह वर्षों में काफी कुछ बदल कर रख दिया है. युवा पीढ़ी में हर कोई क्रिकेट का दीवाना है.

क्रिकेट ने बीते पांच-छह वर्षों में काफी कुछ बदल कर रख दिया है. युवा पीढ़ी में हर कोई क्रिकेट का दीवाना है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
बम धमाकों से मायूस रहने वाले चेहरों पर आज रहती है मुस्कान, क्रिकेट ने बदल दी इस देश की तकदीर

file photo: rashid khan

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि उनके देश में क्रिकेट हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का दम रखता है. बीते कई वर्षो में अफगानिस्तान ने क्रिकेट में अच्छी खासी बुलंदी हासिल की है. वह खासकर टी-20 में अच्छी टीमों में गिनी जाने लगी है. अफगानिस्तान को अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में ग्रुप-दो में भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. वह 26 अक्टूबर को पर्थ में क्वालीफाइ करके आने वाली टीमों में से एक टीम से भिड़ेंगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- यूपी: ससुराल वालों की पिटाई से गर्भ में पल रहा बच्चा गिर गया, अब शौहर ने इस वजह से दे दिया तीन तलाक

राशिद ने मंगलवार को टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम के दौरान कहा क्रिकेट में उदय से देश के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने राशिद के हवाले से लिखा है, "यह अच्छा लगता है. हमारे देश में सभी क्रिकेट को प्यार करते हैं. क्रिकेट ने बीते पांच-छह वर्षों में काफी कुछ बदल कर रख दिया है. युवा पीढ़ी में हर कोई क्रिकेट का दीवाना है. अफगानिस्तान का विश्व कप में हिस्सा लेना बहुत बड़ी बात है."

ये भी पढ़ें- भूतों के कब्जे में है ये कोयले की खदान, रात में आती हैं डरावनी आवाजें.. रहस्य जान कांप जाएगी रूह

उन्होंने कहा, "प्रशंसक क्रिकेट को प्यार करते हैं. हम खिलाड़ी सिर्फ हर टूर्नामेंट में अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करेंगे. हर कहीं हम लोगों को अपना कुछ न कुछ वापस देना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि क्या हो रहा है. इसलिए और कुछ नहीं है जो देश को लोगों के चेहर पर मुस्कान ला सके." राशिद ने व्यक्तिगत तौर पर क्रिकेट में काफी ख्याति प्राप्त की है. वह इस समय टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. साथ ही वनडे में नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी हैं.

Source : IANS

Virat Kohli Cricket News afghanistan ICC Sports News rashid khan Cricket cricket world cup World cup 2019 icc world cup
      
Advertisment