क्रिकेटर मोहम्मद कैफ एक बार फिर कुछ कट्टरपंथी सोच वालों के निशाने पर आ गए है। पूर्व क्रिकेटर ने अपने परिवार संग क्रिसमस मनाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जो कुछ लोगों को नागवार गुजरी।
क्रिसमस पर अपनी कैफ की पत्नी की बेपर्दा फोटो होने पर देवबंद के अरबी विद्वान मौलाना नदीम उल वाजिदि ने भी हमला बोला।
कुछ लोगों के कहा यह इस्लाम के खिलाफ है।
वहीं कुछ लोगों ने कैफ का समर्थन किया।
उन्होंने कहा, 'जो सच्चे मुसलमान होते हैं वह अपने मजहब के पाबंद होते हैं और जहां तक क्रिकेट खेलने वाले और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों की बात है तो उनको मजहब के नजरिए से देखना गलत है, इन लोगों का अपना माहौल होता है जिसमें वो रहते हैं उसी के तहत ये इस तरह की चीजें करते हैं। जो लोग इनकी आलोचना कर रहे है वो भी अपनी जगह सही है क्योंकि मुसलमानों को इस तरह की चीजों मे नही पडना चाहिए, लेकिन ये लोग अपने माहौल के दबाव की वजह से मजबूर होते हैं।'
और पढ़ें: जाधव की मां-पत्नी से पाकिस्तानी मीडिया की बदतमीजी कहा- कातिल की मां
इस पर आगे उन्होंने कहा, 'ये लोग मजहबी लोग नहीं हैं और ना इनका माहौल इस्लामी होता है उनका अपना नजरिया है जिनके तहत इस तरह की चीजें करते हैं इनको मजहब के नजरियें से ना देखें।'
यह कोई मामला पहला मामला नहीं है जब कैफ निशाने पर आये हो। अपने बेटे के साथ चेस खेलते हुए फोटो अपलोड करने पर भी क्रिकेटर को जमकर ट्रोल किया गया था।
उस वक़्त भी कुछ लोगों ने धर्म का चश्मा लगाकर इसे इस्लाम के खिलाफ बताया था।
और फोटो: जाधव परिवार के साथ व्यवहार पर पाक बोला, सुरक्षा कारणों से उतरवाए जूते
Source : News Nation Bureau