...जब बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की सलाह पर इरफान पठान ने दिया ये जवाब

हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान के नवजात बच्चे का नाम तैमूर रखे जाने पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी।

हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान के नवजात बच्चे का नाम तैमूर रखे जाने पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
...जब बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की सलाह पर इरफान पठान ने दिया ये जवाब

इरफान पठान (फोटो साभार: ट्विटर)

हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान के नवजात बच्चे का नाम तैमूर रखे जाने पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी। अब क्रिकेटर इरफान पठान के नवजात बेटे के नाम को लेकर एक फैन ने ट्विटर पर सलाह दे डाली, जिस पर इरफान ने बेहतरीन जवाब दिया।

Advertisment

दरअसल, इरफान पठान को एक फैन ने बेटे का नाम दाऊद या याकूब न रखने की सलाह दी। ऐसे में इरफान ने भी देशभक्ति की भावना से भरा जवाब देकर चुप करा दिया। वहीं, क्रिकेटर के इस जवाब पर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की।

ये भी पढ़ें: पत्नी की ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट्स करने वालों को शमी ने दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि इरफान पठान 20 दिसंबर को पिता बने हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम इमरान रखा। इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इस अहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ब्लेस्ड विद अ बेबी ब्वॉय...।'

इस ट्वीट के बाद एक फैन ने लिखा, 'पिता बनने पर आपको बधाई! लेकिन भाई उसका नाम दाऊद या याकूब मत रखना..ये दुनिया बहुत हास्यास्पद है..।'

इस ट्वीट के बाद इरफान ने नाराजगी जताते हुए जवाब में लिखा, 'नाम चाहे कुछ भी रखेंगे, लेकिन एक बात पक्की है कि वो भी पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क (देश) का नाम रोशन करेगा..।'

Source : News Nation Bureau

News in Hindi irfan pathan
      
Advertisment