logo-image

हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट में की घोषणा

41 साल के हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए 23 साल में 711 विकेट लिए. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं. इस खेल ने  मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

Updated on: 24 Dec 2021, 03:16 PM

New Delhi:

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की. 41 साल के हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए 23 साल में 711 विकेट लिए. हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. साल 1998 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले दिग्गज स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.

उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए ट्विट किया, 'सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं. इस खेल ने  मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया.

करियर ग्राफ -

हरभजन सिंह 2007 (टी20) और 2011 (ODI) में भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का हिस्सा रहे हैं. 

इंडियन प्रीमियर लीग में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा रहे.
आईपीएल के पिछले सीजन में भज्जी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल थे.
उन्हें यूएई में हुए दूसरे चरण में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
KKR की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें हरा दिया था.
वर्तमान में एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने की सूची में चौथे स्थान पर हैं.
हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच साल 2016 में खेला था.
उसके बाद से हरभजन सिंह सिर्फ आईपीएल मैच में खेलते दिख पाए थे.