Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के बाद भी नहीं थम रहा वैभव सूर्यवंशी का तूफान, महज इतनी गेंदों पर ठोके 190 रन

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बिहार के 14 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनसनी मचा दी.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बिहार के 14 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनसनी मचा दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
cricket world witness Vaibhav Suryavanshi's storm as 14 year old scored 190 runs in just 90 deliveries

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के बाद भी नहीं थम रहा वैभव सूर्यवंशी का तूफान, महज इतनी गेंदों पर ठोके 190 रन Photograph: (X)

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में बिहार के एक 14 साल के खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज से तहलका मचा दिया. समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में तूफानी शतक जड़ा था. जिसके बाद उन्होंने कई सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए थे. वहीं लेफ्ट हैंड बैटर ने बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनाए थे. एक बार फिर वैभव का वही जलवा देखने को मिला है. युवा खिलाड़ी ने विस्फोटक अंदाज में 190 रन ठोक दिए. 

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी का जलवा

वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. बिहार के खिलाड़ी ने 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने महज 90 गेंदों का सामना किया. इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 200 से भी अधिक का रहा. दरअसल इंडिया अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले 10 जून को बेंगलुरु में स्थित एनसीए (NCA) में एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया गया था.

जिस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको दंग कर दिया. क्रिकेट जगत ने आईपीएल 2025 के बाद एक बार फिर इस युवा खिलाड़ी का तूफानी अंदाज देखा. हालांकि इस मैच का स्कोरकार्ड उपलब्ध नहीं हो सका. रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यवंशी ने अपनी पारी में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. 

ये भी पढ़ें: ENG vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले, इंग्लैंड ने टी20 में मचाया धमाल, वेस्टइंडीज को 3-0 से रौंदा

आईपीएल में मचाया था धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक 14 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू किया. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने. गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 35 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ दिया.

वह भारत के लिए इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं ओवरऑल क्रिस गेल के बाद उनका नाम दूसरे नंबर पर है. आईपीएल 2025 में इस होनहार खिलाड़ी ने 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 206 के स्ट्राइक रेट से 252 रन जड़े. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: 10 दिनों के भीतर श्रेयस अय्यर ने दो टीमों को फाइनल में पहुंचाया, मुंबई टी20 लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर

vaibhav suryavanshi Vaibhav Suryavanshi IPL Records Vaibhav Suryavanshi News Vaibhav Suryavanshi Batting Vaibhav Suryavanshi 190
      
Advertisment