World Cup की तैयारी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जस्टिन लैंगर पर कही बड़ी बात, कहा- बड़ा मुश्किल

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को बॉल टेम्पिरिंग विवाद के चलते डैरेन लैहमन के इस्तीफा देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त किया गया था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup की तैयारी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जस्टिन लैंगर पर कही बड़ी बात, कहा- बड़ा मुश्किल

World Cup तैयारी को लेकर रिकी पोंटिंग ने जस्टिन लैंगर पर कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान और हाल ही में विश्व कप के लिए टीम के सहायक कोच नियुक्त किए गए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के बारे में कहा है कि उनका काम जितना मुश्किल हो सकता था, उतना मुश्किल है. जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को बॉल टेम्पिरिंग विवाद के चलते डैरेन लैहमन के इस्तीफा देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त किया गया था. 

Advertisment

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के हवाले से लिखा है, 'मुझे लगता है कि यह जितना मुश्किल हो सकता था उतना है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की स्थिति ऐसी है कि कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हैं और आंतरिक तौर पर काफी बदलाव हो रहे हैं.'

और पढ़ें:  क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह, तो खिलाड़ी ने चयनकर्ता को गुंडों से पिटवाया 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'जहां तक मैं जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को जानता हूं कि वह जैसा चाहते हैं वैसा करते हैं और वह इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. आपको जो करना है आपको उसके बारे में पता होना चाहिए. वह काफी मुश्किल समय में टीम में आए हैं.'

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'इसने मुझे और उत्साहित किया है ताकि मैं उनकी मदद कर सकूं. हम दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं. हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं. हम अच्छी तरह काम करेंगे, लेकिन यह आसान नहीं होगा. मैं उनसे थोड़ा काम का बोझ लेने को तैयार हूं.'

और पढ़ें: World Cup टीम को लेकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का बड़ा ऐलान, कहा यह खिलाड़ी होंगे शामिल 

Source : IANS

langer ponting world cup ricky ponting Australian Cricket Team justin langer
      
Advertisment