विश्‍व विजेता इंग्‍लैंड के जोस बटलर ने कोरोना के खिलाफ छेड़ी जंग, करेंगे इस चीज की नीलामी

इंग्लैंड के जोस बटलर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे अस्पतालों की मदद करने के लिए पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी अपनी शर्ट को नीलाम कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
jos buttler

जोस बटलर( Photo Credit : फाइल फोटो)

इंग्लैंड के जोस बटलर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे अस्पतालों की मदद करने के लिए पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी अपनी शर्ट को नीलाम कर रहे हैं. इस 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड की रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अर्धशतक बनाया था और फिर सुपर ओवर में बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा उन्होंने मैच की अंतिम गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को रन आउट किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः अब विंबलडन पर भी पड़ी कोरोना की नजर, हो सकता है कैंसिल

जोस बटलर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि इस जर्सी पर विश्व कप विजेता टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं और इसे ईबे पर नीलाम किया जा रहा है. इससे मिलने वाली धनराशि रॉयल ब्राम्पटन एंड हेयरफील्ड हास्पिटल चैरिटी में जाएगी. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि इस समय अस्पताल, चिकित्सक, नर्स और एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) अपना अमूल्य योगदान रहे हैं. उन्हें आने वाले समय में अधिक से अधिक सहयोग की जरूरत पड़ेगी. जोस बटलर ने कहा, पिछले सप्ताह रॉयल ब्राम्पटन एंड हेयरफील्ड अस्पताल चैरिटी ने कोविड-19 से बचने की तैयारियों के लिए फेफड़े और हृदय रोगों से जुड़े दो अस्पतालों को जीवनदायनी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आपात अपील की थी.

यह भी पढ़ें ः भारत के लिए खेलना चाहता है राजस्‍थान रॉयल्‍स का यह कमाल का स्‍पिनर

उन्होंने कहा, धनराशि जुटाने के उनके प्रयास के तहत मैं अपनी उस शर्ट को नीलाम कर रहा हूं, जो पिछले साल मैंने विश्व कप फाइनल में पहनी थी. इस पर उस टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं. ब्रिटिश टेलीविजन की नामी हस्ती पियर्स मोर्गन ने इस पर 10,000 पौंड की बोली लगायी लेकिन जल्द ही यह बोली 12,000 पौंड पार कर गई. 

Source : Bhasha

corona-virus covid-19 england team Joss Buttler
      
Advertisment