कोरोना वायरस के बीच इस देश में शुरू हुआ क्रिकेट, फेसबुक पर दिखाया गया लाइव टेलीकास्ट

प्रशांत महासागर में स्थित वानूआतू पहला ऐसा देश बन गया, जहां कोरोनावायरस संकट के बीच फिर से क्रिकेट शुरू हो गया है.

प्रशांत महासागर में स्थित वानूआतू पहला ऐसा देश बन गया, जहां कोरोनावायरस संकट के बीच फिर से क्रिकेट शुरू हो गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
vanuatu cricket

वानूआतू क्रिकेट( Photo Credit : https://twitter.com/vanuatu_cricket)

दुनियाभर में जारी कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय पूरी दुनिया में क्रिकेट स्थगित है. लेकिन प्रशांत महासागर में स्थित वानूआतू पहला ऐसा देश बन गया, जहां कोरोनावायरस संकट के बीच फिर से क्रिकेट शुरू हो गया है. वानूआतू की घरेलू टूर्नामेंट महिला सुपर टी20 लीग का मैच देश में शुरू किया गया और इसका सीधा प्रसारण वानूआतू क्रिकेट के फेसबुक पेज पर किया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को कपिल देव का करारा जवाब, बोले- भारत पर हमला करने के बजाए अस्पताल बनाने में खर्च करें पैसा

चार टीमों की इस टूर्नामेंट में मैच की शुरुआत दिन के पहले मुकाबले से हुई, जहां पॉवर हाउस शार्क ने टाफेइ ब्लैकबर्ड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में शार्क का सामना मेल बुल्स से होना तय हुआ है. फाइनल में हालांकि मेल बुल्स ने पॉवर हाउस शार्क को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. महिलाओं की इस मैच से पहले पुरुषों का प्रदर्शनी मैच भी खेला गया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच इस खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, 15 साल के सुनहरे करियर का हुआ अंत

वानूआतू में 40 ओवरों का क्लब टूर्नामेंट दो मई से शुरू होगा, जिसमें खिताब के लिए सात टीमें भाग लेंगी. आईसीसी महिला टी 20 रैंकिंग में वानूआतू 28वीं रैंकिंग की टीम है और उनकी पुरुष टीम की रैंकिंग 50 है. वानूआतू में कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं है.

Source : IANS

Cricket News covid-19 corona-virus coronavirus cricket in corona Vanuatu
Advertisment