logo-image

कोरोना वायरस खत्म होने के बाद क्रिकेटरों को नहीं मिलेगा आराम करने का मौका, जानें क्या बोले मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के नये रन मशीन मार्नुस लाबुशेन को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद जब फिर से क्रिकेट शुरू होगा तो इसका कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा.

Updated on: 02 May 2020, 04:16 PM

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के नये रन मशीन मार्नुस लाबुशेन को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद जब फिर से क्रिकेट शुरू होगा तो इसका कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा. इस महामारी के कारण सभी तरह के क्रिकेट को रद्द कर दिया गया है या टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- IPL के Top-5 तूफानी बल्लेबाज, आंद्रे रसेल ने बदल दी आईपीएल में बल्लेबाजी की परिभाषा

लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘इस दौरान जो क्रिकेट नहीं हो रहा उसकी भरपाई के लिए काफी दौरे होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कम समय में ही बहुत सारे मैच खेलने होंगे. हमें बचे हुए मैचों को पूरा करना होगा. कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा.’’

ये भी पढ़ें- ये हैं IPL के टॉप-5 रन मशीन, विराट कोहली सबसे ऊपर.. देखें पूरी लिस्ट

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा पहले मैच के बाद रद्द हो गया जबकि टी20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में है. हालांकि, दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए क्रिकेट की वापसी के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.