शुरुआती तीन वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे डिविलियर्स

सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैचों में उसके स्टार खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे।

सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैचों में उसके स्टार खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
शुरुआती तीन वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैचों में उसके स्टार खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे।

Advertisment

मेजबान टीम ने अभी तक डिविलियर्स के विकल्प की घोषणा नहीं की है। उसको उम्मीद है कि वह आखिरी के तीन वनडे मैचों के लिए डिविलियर्स उपलब्ध रहेंगे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा, 'डिविलियर्स की उंगली में चोट है जो उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लग गई थी। उन्हें इस चोट से निकलने में तकरीबन दो सप्ताह का समय लगेगा।'

और पढ़ें: कासगंज हिंसा पर DM ने पूछा, क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं?

उन्होंने कहा, 'सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि डिविलियर्स चौथे वनडे में टीम के साथ होंगे जो 10 फरवरी को खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है।'

सीरीज का पहला मैच किंग्समीड में गुरुवार को खेला जाएगा।

और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

Source : IANS

INDIA South Africa Ab D Villier
Advertisment