European Cricket (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
आप क्रिकेट के मैदान पर ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज कैच देखें होंगे, जिसको देखकर दांतो तले अंगुली दबा लिए होंगे. खासकर वो कैच और भी ज्यादा देखने में कमाल के लगते हैं, जो बाउंड्री लाइन पर लपके जाते हैं. हम आपको एक ऐसे कैच के बारे में बताने वाले हैं, जिसको देखकर यकीन नहीं होगा. क्योंकि जिस खिलाड़ी ने कैप लपका है, उसको खुद भी यकीन नहीं था कि उसने कैच पकड़ लिया है. इस वीडियो को देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि कैच पकड़ लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Birthday Special : lगब्बर को पसंद हैं महंगी कारें, कलेक्शन देख कर आप भी चौंक जाएंगे
आपको बता दें कि यूरोपियन क्रिकेट के मुकाबले में बल्लेबाज ने शॉट लगाया और वह ये सोच रहा होगा कि गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही है, लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं कर पाई. गेंद बाउड्री पार करती इससे पहले एक फिल्डर ने अपने दाएं ओर दौड़ते हुए हवा से झपट लिया. फिल्डर ने जिस तरह से कैच किया उसको देखकर यही लग रहा था कि कोई जादूगर किसी चीज को हवा में से निकाल लाता है.
What. A. Grab. @benstokes38 - is that you playing in the European Cricket League? 😂🤯
— Cricket District 🏏 (@cricketdistrict) December 3, 2021
[via @EuropeanCricket] pic.twitter.com/JWKl8Lba1D
इस फिल्डर ने जिस तरह कैच लपका है. आमतौर पर ऐसे कैच बड़े स्तर के मैचों में भी देखने को नहीं मिलते. इस तरह के कैच को लपकने के लिए बड़े स्तर के खिलाड़ियों पर गौर करें तो सबसे पहले जेहन में रविंद्र जडेजा का नाम सामने आता है. वैसे तो बड़े स्तर पर कई खिलाड़ी हैं, जो इस तरह के कैच लेने में सक्षम हैं. फिर भी जडेजा ऐसे कैच को लपकने के लिए बेहतरीन फिल्डर को तौर पर हो सकते हैं.