Cricket FTP : चैंपियंस ट्रॉफी की हुई वापसी, विश्व कप में खेलेंगी ज्यादा टीमें 

आईसीसी की बैठक में मंगलवार को विश्व क्रिकेट से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए. इस दौरान तय किया गया कि 50 ओवर के विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी. टी20 क्रिकेट विश्व कप में भी टीमें बढ़ेंगी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ICC

ICC( Photo Credit : ians)

आईसीसी की बैठक में मंगलवार को विश्व क्रिकेट से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए. इस दौरान तय किया गया कि 50 ओवर के विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी. टी20 क्रिकेट विश्व कप में भी टीमें बढ़ेंगी. साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन लगातार किया जाएगा. इसके साथ ही बड़ी बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फिर से शुरू किया जाएगा. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में आठ ही टीमें हिस्सा लेंगी. यानी क्रिकेट के खेल को और भी रोचक बनाया जाएगा, साथ ही जो देश अभी क्रिकेट नहीं खेलते हैं, उनकी भी भागीदारी बढ़ाने के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप : अब 29 जून को होगा विश्व कप पर फैसला, भारत में होने की संभावना 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने मंगलवार को पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया. आईसीसी ने अपनी बोर्ड बैठक के बाद घोषणा की. साथ ही साथ 2024-2031 के आयोजनों के चक्र में पुरुषों के 50 ओवर के विश्व कप और टी20 विश्व कप दोनों में टीमों की संख्या में विस्तार किया है. 50 ओवर का विश्व कप 2027 और 2031 में 14 टीमों और 54 मैचों का हो जाएगा, जबकि पुरुषों के टी20 विश्व कप को 20 टीमें, 2024, 2026, 2028 और 2030, में 55 मैचों के आयोजन के रूप में विस्तारित किया जाएगा. 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी 2025, 2027, 2029 और 2031 में की जाएगी. इस तरह से देखा जाए तो हर साल क्रिकेट का कोई न कोई बड़ा टूर्नामेंट होगा. किसी किसी साल तो दो दो बड़े टूर्नामेंट होंगे. अभी देखा जाए तो इस साल अभी 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. साथ ही अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. इसके बाद अगले साल यानी 2022 में फिर टी20 विश्व कप होगा और साल 2023 में वन डे विश्व कप का आयोजन किया जाना है. तो क्रिकेट के फैंस तैयार हो जाएं और लगातार शानदार क्रिकेट का आनंद लेते रहें. 

साल 2024 से लेकर 2031 तक का पूरा एफटीपी यहां देखिए 

2024: टी20 विश्व कप
2025: चैंपियंस ट्रॉफी
2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2026: टी20 विश्व कप
2027: वनडे विश्व कप 
2027: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2028: टी20 विश्व कप
2029: चैंपियंस ट्रॉफी 
2029: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2030: टी20 विश्व कप
2031: वनडे विश्व कप 
2031: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

HIGHLIGHTS

ICC ने जारी किया साल 2024 से लेकर 2031 तक का फ्यूचर टूर प्रोग्राम 
अब हर साल होगा इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़ा हुआ कोई न कोई आयोजन 
क्रिकेट में कई और देशों को भी जोड़ने की शुरू की गई कवायद 

Source : Sports Desk

Cricket FTP World Cup cricket champions trophy ICC bcci
      
Advertisment