भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सारीज़ में भारतीय टीम के प्रदर्शन को सराहा है। साथ ही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) से भी भारतीय कोच खुश हैं। उन्होंने चौथे टेस्ट से पहले संवाददाता सम्मेलन में खिलाड़ियों और डीआरएस की जमकर तारीफ की।
भारत के पूर्व लेग स्पिनर से जब चोटिल शिलाड़ियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,'यह हमारे बस में नहीं है। चोटें खेल का हिस्सा हैं। दुर्भाग्यवश राहुल को चोट लग गई थी। पार्थिव अंतिम मैच में टीम के साथ जुड़े और शानदार प्रदर्शन किया। मुझे पूरा भरोसा है कि राहुल अच्छा करेंगे।"
तेज गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने जब से कोच का पदभार संभाला है तब से दो तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह सिर्फ दो की बात नहीं है, बल्कि भुवी (भुवनेश्वर कुमार) और ईशांत शर्मा सभी ने अच्छा योगदान दिया है। हम उनके काम पर नजर बनाए हुए हैं, खासकर तेज गेंदबाजों पर। अगर हमें लगता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए तो हम देंगे। हमने अतीत में भी ऐसा किया है।'
निचले क्रम में तीन स्पिनर जयंत यादव, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए हैं। कुंबले ने इन सभी के योगदान पर कहा, "टीम में हर खिलाड़ी का योगदान महत्वपूर्ण है। अगर आप सभी अच्छी टीमों को देखें और अगर आप विश्व की नंबर एक टीम बनना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि अंतिम एकादश में हर खिलाड़ी योगदान दे।"
भारतीय कोच ने कहा, 'यह (डीआरएस) काफी अच्छा रहा है। यह इस श्रृंखला में किया गया एक प्रयोग है। लेकिन अभी तक इसके परिणाम से खिलाड़ी खुश हैं।'
Source : News Nation Bureau