स्टीव स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने को लेकर क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 251 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
स्टीव स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने को लेकर क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

image courtesy- icc/ twitter

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने स्टीव स्मिथ को फिर से टीम का कप्तान बनाए जाने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है. स्मिथ की एक साल के प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 251 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- PCB ने मिकी आर्थर को टीम की कोचिंग से हटाया, जाते-जाते निराश कोच ने कही ये बातें

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने एडिंग्स के हवाले से लिखा, "यह हमारी योजना में भी नहीं है. हमारे पास पहले ही एक कप्तान है, जो शानदार काम कर रहे हैं. स्मिथ केवल टीम में वापस आए हैं. हमने इस बारे में सोचा भी नहीं है और न ही बोर्ड की बैठक में इस पर कोई चर्चा की है." उन्होंने कहा, "हम बस खुश हैं कि स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैन्क्रॉफ्ट वापस आ गए हैं. हमारा काम लड़कों को टीम में लाना और उन्हें सही तरीके से खिलाना है, जो कि हम सभी कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें- PUMA ने दुती चंद के साथ किया करार, कंपनी से जुड़ने के बाद भारतीय फर्राटा धावक ने कही ये बातें

बॉल टैम्परिंग मामले में स्मिथ पर प्रतिबंध लगने के बाद टिम पेन को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. सीए के चेयरमैन ने साथ ही कहा, "हम इस बात से बेहद खुश हैं कि वे टीम में लौट आए हैं और अच्छा कर रहे हैं. टिम पेन वास्तव में बहुत अच्छी कप्तानी कर रहे हैं. स्मिथ को फिर से कप्तान बनाना हमारे एजेंडे में नहीं है."

Source : IANS

Cricket Australia Cricket Board ashes 2019 Cricket Australia test-series Cricket News test cricket ashes Sports News steve-smith
      
Advertisment